नागपुर के प्रियदर्शिनी कॉलेज में  अभियांत्रिकी छात्र ने की आत्महत्या

महाराष्ट्र में नागपुर के प्रियदर्शिनी कालेज के 19 वर्षीय अभियांत्रिकी छात्र ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली;

Update: 2018-10-16 17:11 GMT

नागपुर। महाराष्ट्र में नागपुर के प्रियदर्शिनी कालेज के 19 वर्षीय अभियांत्रिकी छात्र ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पीडित सौरभ नागपुरकर की जेब से मिली आत्महत्या की पर्ची में लिखा था कि दो माह पहले कालेज के सामने ही उसके सामने आत्महत्या करने वाली की आत्मा के बुलावे पर वह आत्महत्या कर रहा है। उसने कहा, “मै भूतों पर विश्वास नहीं करता लेकिन उसकी आत्मा मुझे बुला रही है।”

सौरभ ने रविवार की शाम को कमरे में बहन के दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सौरभ ने कई बार अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को बताया कि किस तरह मृतक की आत्मा उसे बुलाती है।

Full View

Tags:    

Similar News