वाहन की चपेट में आकर इंजीनियर की मृत्यु

 उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के रार्वट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में आज एक वाहन की चपेट में आकर स्कूटी सवार रिटायर्ड इंजीनियर की मृत्यु हो गई;

Update: 2017-08-22 17:25 GMT

सोनभद्र।  उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के रार्वट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में आज एक वाहन की चपेट में आकर स्कूटी सवार रिटायर्ड इंजीनियर की मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिच्छी पडाव निवासी तेजबली (60) सुबह किसी काम से बभनौली गांव स्कूटी से गये हुए थे।
वापस लौटते समय वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर वाराणसी से रार्वट्सगंज की ओर आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। 

मृतक तेजबली छत्तीसगढ़ में एक निजी कम्पनी में इंजीनियर थे। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया।
 

Tags:    

Similar News