मुंबई में इंजन सिर्फ 3 कोच को लेकर पटरियों पर दौड़ता रहा

ठाणे जिले में कल्याण स्टेशन के पास ट्रेन का इंजन तीन कोचों समेत ट्रेन के बाकी डिब्बों से अलग हो गया;

Update: 2019-03-07 15:10 GMT

मुंबई । यहां गुरुवार को मुंबई से चलने वाली एक ट्रेन का इंजन तीन कोचों समेत ट्रेन के बाकी डिब्बों से अलग हो गया और कुछ दूरी तक बाकी 12 डब्बों के बिना केवल तीन डिब्बों के साथ दौड़ता रहा। मध्य रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह घटना ठाणे जिले में कल्याण स्टेशन के पास सुबह 8.30 बजे के आस-पास हुई। घटना मनमाड-मुंबई पंचावती एक्सप्रेस ट्रेन की है।

मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुनील उदासी ने  कहा, "कोई भी हताहत नहीं हुआ है..हम पता करेंगे की घटना की वजह क्या है।"

उन्होंने कहा, "ट्रेन को बाद में इसके बाकी कोचों से जोड़ दिया गया और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस तक की आगे की यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया।

घटना के कारण कुछ समय के लिए उपनगरीय और लंबी दूरी के लिए चलने वाली ट्रेन सेवाओं पर असर पड़ा।

Full View

Tags:    

Similar News