सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी
आतंकवादियों को फरार होने से रोकने के लिए मुठभेड़ स्थल की ओर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को रवाना कर दिया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-30 20:09 GMT
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आज सुरक्षाबलों की घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुयी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलवामा जिले में त्राल इलाके के चानकेतार गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी), सेना और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने एक संयुक्त घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया।
सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी शुरू की तभी छिपे हुए आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गयी।
प्राप्त जानकारी मिलने तक मुठभेड़ अभी भी जारी है।