पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ पुलिस ने इनामी नक्सली कमलेश को मार गिराया
त्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज पुलिस और नक्सली के बीच हुयी मुठभेड में पांच लाख रुपए के एक इनामी नक्सली को मार गिराया गया।;
By : एजेंसी
Update: 2022-07-01 17:45 GMT
सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज पुलिस और नक्सली के बीच हुयी मुठभेड में पांच लाख रुपए के एक इनामी नक्सली को मार गिराया गया।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी ने बताया कि गादीरास थाना के जिला रिजर्व पुलिस गश्त पर निकली थी, जैसे ही दल बोरापारा जंगलों के बीच पहुंच, घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर गोली बारी की। दोनो ओर से आधे घंटे तक गोली बारी हुई, जिसमें मलगेर एरिया कमेटी का सदस्य खूंखार नक्सली कमलेश मारा गया। घटना स्थल से एक पिस्टल और विस्फोटक समाग्री बरामद हुयी।