पुलिस की हिरासत से फरार बदमाश व पुलिस के बीच मुठभेड़, गिरफ्तार

ईकोटेक-तीन कोतवाली से बुधवार शाम पुलिस अभिरक्षा से फरार बदमाश और पुलिस के बीच बृहस्पतिवार शाम मुठभेड़ हो गई;

Update: 2023-01-06 03:44 GMT

ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक-तीन कोतवाली से बुधवार शाम पुलिस अभिरक्षा से फरार बदमाश और पुलिस के बीच बृहस्पतिवार शाम मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा सदा मियां खान ने बताया कि पुलिस अभिरक्षा से फरार वांछित अभियुक्त राजीव उर्फ राका निवासी ग्राम खेड़ी सूरजपुर को गिरफ्तार कर बृहस्पतिवार शाम कोतवाली लाया जा रहा था।

इसी दौरान रास्ते में डी पार्क चौकी क्षेत्र अंतर्गत 130 मीटर रोड की सर्विस रोड पर अभियुक्त राजीव उर्फ राका पुलिस की पिस्टल छीनकर हमलावर हो गया। इस पर पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।

वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एडीसीपी ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News