नारायणपुर ! छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में गुरुवार की दोपहर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। घटनास्थल से दो बंदूक व दो बारूदी सुरंग मिली हैं।;

Update: 2017-03-16 20:53 GMT

नारायणपुर !   छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में गुरुवार की दोपहर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। घटनास्थल से दो बंदूक व दो बारूदी सुरंग मिली हैं।

नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि पुलिस की एक टीम तलाशी अभियान पर निकला था। अबूझमाड़ इलाके में कोचवाही जंगल के पास नक्सलियों ने घात लगाकर पुलिस बल पर गोलीबारी की।

दोनों ओर से लगभग आधे घंटे तक अंधाधुंध गोलीबारी हुई, जिसमें दो नक्सली मारे गए। घटनास्थल से एक 315 राइफल, एक देशी कट्टा और 25-25 किलो के दो बारूदी सुरंग मिली हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया गया कि मारे गए नक्सलियों की अभी शिनाख्त नहीं हुई है।

Tags:    

Similar News