तत्काल भरा जाए उपभोक्ता मंचों में रिक्त पद : अनंत शर्मा
केन्स अध्यक्ष अनंत शर्मा ने राजस्थान में उपभोक्ता मचों में हो रहे फैसलों में विलम्ब पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से मंचों में रिक्त पड़े अध्यक्ष व सदस्यों के पद तत्काल भरने की मांग की है
जयपुर। कन्ज्यूमर्स एक्शन एण्ड नेटवर्क सोसायटी (केन्स ) के अध्यक्ष अनंत शर्मा ने राजस्थान में उपभोक्ता मचों में हो रहे फैसलों में विलम्ब पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से मंचों में रिक्त पड़े अध्यक्ष व सदस्यों के पद तत्काल भरने की मांग की है।
श्री शर्मा ने आज मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को पत्र लिखकर उपभोक्तता मंचों में लम्बित परिवादों की भारी संख्या को देखते हुए जयपुर में दो और जिला मंच खोलने की भी मांग की है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिला अध्यक्षों एवं सदस्यों के पद बड़ी संख्या में रिक्त हैं जिससे भी फैसलों में विलम्ब हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि उपभोक्ता कानून में सामान्य मामलों में 90 दिन व विशिष्ठ मामलों मेंं 150 दिन में निस्तारण का नियमों में प्रावधान है लेकिन वास्तविक रूप से फैसलों में कई-कई साल लग रहे हैं। इससे उपभोक्ता कानून की मूल भावना समाप्त हो रही है।