युवाओं के लिए रोजगार बड़ी समस्या है और उनके लिए रोजगार नीति बने : वरुण
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं सुल्तानपुर के सांसद वरुण गांधी ने कहा कि युवाओं के लिये रोजगार बड़ी समस्या है और इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार नीति बनाए जाने की आवश्यकता है;
सुल्तानपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं सुल्तानपुर के सांसद वरुण गांधी ने कहा कि युवाओं के लिये रोजगार बड़ी समस्या है और इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार नीति बनाए जाने की आवश्यकता है।
अपने संसदीय क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर दोपहर चार्टर विमान से अमहट एयरपोर्ट पर पहुंचे और वहाँ से सीधे सब्जी मंडी पहुँचे, उन्होंने वहां अस्पताल तक कमल पदयात्रा के माध्यम से लोगों के समक्ष सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से बताया।
इस मौके पर श्री गांधी ने कहा कि देश में युवाओं के रोजगार की एक बड़ी समस्या है और इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार नीति बनाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हम किसानों की बात तो करते हैं,कर्जमाफी पर कहा जाता है कि इससे किसान बर्बाद हो जाएंगे।
उन्होंने कहाकि कि मैं अपने प्रताप के लिये काम नहीं करता ब्लकि देश के शौर्य को बढ़ाने के लिये कार्य करता हूँ। इसी तरह समाज में अगले चुनाव के बारे में नहीं अगली पीढ़ी के भविष्य के बारे में सोचकर काम करता हूँ। समाज के अंतिम व्यक्ति तक का विकास हमारी राजनीति का लक्ष्य है।