कर्मचारियों को 7वें वेतनमान की सौगात
मध्यप्रदेश में कर्मचारियों-अधिकारियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक वेतन दिया जाएगा;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-07-04 03:26 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश में कर्मचारियों-अधिकारियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक वेतन दिया जाएगा। इस फैसले से राज्य के लगभग साढ़े छह लाख कर्मचारी-अधिकारी लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद जनसंपर्क मंत्री और प्रवक्ता डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि राज्य के कर्मचारियों को एक जनवरी, 2016 से पुनरीक्षित वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। एक जनवरी, 2016 से 30 जून, 2017 तक का एरियर तीन किस्तों में दिए जाने का फैसला लिया गया है। इसी तरह जुलाई का अगस्त में मिलने वाला वेतन सातवें वेतनमान के आधार पर होगा।