रबूपुरा : ऑयल फिल्टर फटने से झुलसे कर्मचारी
फिल्टर में तेल ओवरफ्लो होने से कम्पनी में हुआ हादसा;
रबूपुरा। रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक कम्पनी में कार्यरत 3 कर्मचारी ऑयल फिल्टर फटने से चपेट में आकर झुलस गए। जिन्हें जेवर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि भट्टी पर लगे एक फिल्टर में तेल ओवरफ्लो होने से ऑयल फिल्टर फट गया था।
उधर पुलिस मामले की जानकारी से इंकार कर रही है। जानकारी अनुसार बुधवार को रबूपुरा क्षेत्र यीडा सेक्टर स्थित गांव मुरादगढ़ी के समीप एक नामचीन कम्पनी में लगी भट्टी पर तेल ओवरफ्लो होने जे कारण ऑयल फिल्टर फट गया।
जिससे वहां काम कर रहे कर्मचारी राजवीर, सोनू व विनोद निवासी हरदोई खोलते तेल की चपेट में आकर झुलस गए। घटना के बाद कम्पनी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और आनन फानन में घायलों की जेवर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है 2 कर्मचारियों को उपचार के बाद डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी है जबकि तीसरे कर्मचारी की हालत गम्भीर है।