ढाबा मालिक की स्कूटी को लेकर फरार हुआ कर्मचारी
कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत निजी ढाबा मालिक स्कूटी को लेकर ढाबे पर काम करने वाला कर्मचारी फरार हो गया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-06-28 13:07 GMT
पलवल। कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत निजी ढाबा मालिक स्कूटी को लेकर ढाबे पर काम करने वाला कर्मचारी फरार हो गया।
पुलिस ने ढाबा मालिक की शिकायत पर कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी पोपसिंह के अनुसार 4-सिविल लाइन कालोनी पलवल ने शिकायत दर्ज कराई है कि एनएच-टू पर उसका ढाबा है, और ढाबे पर गांव पलौट, जिला नैनिताल (उत्तराखंड़) निवासी टिकम बतौर कार्यरत था। गत 23 जून को टिकम महेंद्र की स्कूटी को लेकर कहीं चला गया जो काफी रात तक भी वापिस नहीं आया।