परिवहन नियमों को पाठ्यक्रमों में शामिल करने पर बल
उत्तर प्रदेश में सडक हादसों में होने वाली मौतों पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवहन नियमों को पाठ्यक्रमों में शामिल करने पर बल दिया है;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सडक हादसों में होने वाली मौतों पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवहन नियमों को पाठ्यक्रमों में शामिल करने पर बल दिया है। योगी आज यहां उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बीच बसों के संचालन संबंधी करार के मौके पर बोल रहे थे।
योगी ने कहा कि यातायात के सामान्य नियमों की जानकारी न होने की वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं। इससे 12 से 15 मौतें प्रतिदिन हो रही हैं। सामान्य नियमों की जानकारी नहीं होने की वजह से हो रही इन मौतों से परिवहन नियमों में पाठ्यक्रम में शामिल कर बचा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि परिवहन अधिकारियों को दुर्घटना के कारणों का पता लगाकर उसे दूर करने के उपाय करने चाहिये। दुर्घटनाओं से व्यापक जनधन की हानि हो रही है। करार पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनो राज्यों के बीच अब 199 मार्गों पर 56474 किलाेमीटर बसें चलेंगी।