इमर्सन मनांगाग्वा लेंगे जिम्बाब्वे के अगले राष्ट्रपति के रूप में शपथ
जिम्बाब्वे के पूर्व उपराष्ट्रपति इमर्सन मनांगाग्वा अगले राष्ट्रपति के रूप में गुरुवार को शपथ लेंगे;
हरारे। जिम्बाब्वे के पूर्व उपराष्ट्रपति इमर्सन मनांगाग्वा अगले राष्ट्रपति के रूप में गुरुवार को शपथ लेंगे। सत्तारूढ़ जानू-पीएफ के विधी सचिव पैट्रिक चिनामासा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लगभग 37 वर्षाें से सत्ता की बागडोर संभाल रहे रॉबर्ट मुगाबे के आखिरकार
राष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा देने के बाद पूर्व उपराष्ट्रपति मनांगाग्वा अब अगले राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। मुगाबे के अचानक इस्तीफ़ा देने के बाद से उनके ख़िलाफ़ शुरू की गई महाभियोग की कार्यवाही को अब स्थगित कर दिया गया है। मुगाबे के इस फ़ैसले से पूरे देश में खुशी की लहर है।
जानू-पीएफ पार्टी के प्रमुख लोवमोर मतुके ने कहा कि मनांगाग्वा अगले 48 घंटे में राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे और अगले चुनाव तक मुगाबे के बचे हुए कार्यकाल को पूरा करेंगे। देश में अगला आम चुनाव सितंबर 2018 में होने की संभावना है।