चेन्नई में इंडिगो विमान की आपात लैंडिंग

कुवैत जाने वाली इंडिगो विमान को धुंध की चेतावनी जारी होने के बाद आज तड़के यहां के अन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी

Update: 2019-11-01 13:31 GMT

चेन्नई । कुवैत जाने वाली इंडिगो विमान को धुंध की चेतावनी जारी होने के बाद आज तड़के यहां के अन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी।

हवाई अड्डा के सूत्रों ने बताया कि विमान ने तड़के एक बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरी थी, लेकिन विमान के चालक ने देखा कि धुंध की चेतावनी जारी हुई है, तो उसने तत्काल आपात लैंडिंग करने का फैसला लिया और विमान के उड़ान भरने के लगभग आधे घंटे बाद ही विमान की आपात लैंडिंग करायी गयी।

सूत्रों के अनुसार विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें दूसरे विमान से सुबह लगभग साढ़े चार बजे कुवैत रवाना कर दिया गया।

बाद में इंडिगो एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा, “चेन्नई से उड़ान भरने के बाद चालक ने पाया कि धुंध की चेतावनी जारी हुई है। इसके बाद चालक ने एहतियात चेन्नई लौटने का फैसला लिया। हवाई अड्डे पर विमान की लैंडिंग के बाद पाया गया कि धुंघ की सूचना फर्जी थी।”

Full View

Tags:    

Similar News