मिस्र में लगा तीन महीने के लिये आपातकाल
मिस्र में ईस्टर से पहले के रविवार को कॉप्टिक ईसाइयों को निशाना बनाकर किए गए हमलों के बाद राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल सीसी ने देश में तीन महीनों का आपातकाल लगा दिया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-10 10:08 GMT
काहिरा । मिस्र में ईस्टर से पहले के रविवार को कॉप्टिक ईसाइयों को निशाना बनाकर किए गए हमलों के बाद राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल सीसी ने देश में तीन महीनों का आपातकाल लगा दिया है।राष्ट्रपति सीसी ने देशभर में सेना की तैनाती करने का भी फैसला किया है।
उन्होंने राष्ट्रीय टेलीविजन पर देश को संबोधित करते हुये कहा,“तीन महीनाें के आपातकाल के दौरान सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे