वाशिंगटन में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण आपातकाल घोषित
अमेरिका के वाशिंगटन राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से पहली मौत का मामला सामने आने के बाद आपातकाल लागू करने की घोषणा कर दी गयी है।;
मॉस्को। अमेरिका के वाशिंगटन राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से पहली मौत का मामला सामने आने के बाद आपातकाल लागू करने की घोषणा कर दी गयी है।
वाशिंगटन के गवर्नर जे. इंसली ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा, “मैं, जे. इंसली, वाशिंगटन राज्य का गवर्नर, उपर्युक्त स्थिति के परिणामस्वरूप वाशिंगटन राज्य के सभी काउंटी में आपातकाल लागू करने की घोषणा करता हूं तथा वाशिंगटन राज्य समेकित आपातकाल प्रबंधन योजना की योजनाओं और प्रक्रियाओं के क्रियान्वयन का निर्देश देता हूं।”
गवर्नर ने राज्य एजेंसियों और विभागों को इस महामारी से निपटने की कोशिशों के तहत प्रभावित राजनीतिक उपविभागों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्देशि दिया।
अमेरिका के रोक नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के अनुसार देश में कोरोना वायरस के कारण एक मौत की पुष्टि के अलावा 15 मामलों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा चीन से भेजे गये तीन लोग तथा डायमंड प्रिंसेज जहाज के 44 लोग शामिल हैं।