एल्विश यादव की बढ़ेंगी मुश्किलें, अब ईडी कर सकती है एचआईबीओएक्स मामले की जांच

यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव को एचआईबीओएक्स एप से जुड़े 500 करोड़ रुपये के घोटाले के संबंध में समन भेजा गया है;

Update: 2024-10-04 08:52 GMT

नई दिल्ली। यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव को एचआईबीओएक्स एप से जुड़े 500 करोड़ रुपये के घोटाले के संबंध में समन भेजा गया है।

पुलिस के मुताबिक, कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पर आरोप है कि उन्होंने अपने पेज का दुरुपयोग कर एचआईबीओएक्स मोबाइल एप को प्रमोट किया और लोगों को इसमें निवेश करने के लिए रिझाया। एप में निवेश करने पर निवेशकों को भारी भरकम रिटर्न देने का भी लालच दिया गया। इस प्रकरण मे संलिप्त मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

आरोप है कि सौरव जोशी, अभिषेक मल्हान, पूरव झा, एल्विश यादव, भारती सिंह, हर्ष लिम्बाचिया, लक्ष्य चौधरी, आदर्श सिंह, अमित और दिलराज सिंह रावत सहित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स ने अपने सोशल मीडिया मंच का इस्तेमाल कर लोगों को इसमें निवेश करने के लिए रिझाने का प्रयास किया।

बता दें कि एचआईबीओएक्स एक मोबाइल एप है। इसमें संलिप्त आरोपियों ने निवेशकों को प्रतिदिन 1 से 5 फीसद रिटर्न देने का आश्वासन दिया था। 2024 फरवरी में इस एप को लॉन्च किया गया था। अब तक इसमें 30 हजार से ज्यादा लोग इस एप में पैसा लगा चुके हैं।

पुलिस के मुताबिक, जुलाई तक इस एप में निवेश करने वालों को अच्छा खासा रिटर्न मिला था, लेकिन इसके बाद कई तरह की दुश्वारियों का हवाला देकर एप ने निवेशकों को रिर्टन देने से इनकार कर दिया। इसके बाद इसमें निवेश करने वालों को लगा कि ठगी एहसास हुआ। इसके बाद पुलिस जांच में कई चेहरे और तथ्य सतह पर आते दिख रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक, नोएडा मे कई जगहों पर इसके दफ्तर भी खुले थे, लेकिन जब से यह एप निवेशकों को रिटर्न देने में असमर्थ हुई, तो इसने अपने दफ्तरों में ताला लगा दिया। नोएडा में कई जगहों इसके दफ्तर बंद हो चुके हैं।

Full View

Tags:    

Similar News