एलेन पेज ने किया एम्मा पोर्टनर संग शादी रचाने का खुलासा
अभिनेत्री एलेन पेज ने एम्मा पोर्टनर से शादी रचाने का खुलासा किया है;
न्यूयार्क। अभिनेत्री एलेन पेज ने एम्मा पोर्टनर से शादी रचाने का खुलासा किया है। उन्होंने पोर्टनर को असाधारण महिला बताया। एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, 30 वर्षीया पेज ने समलिंगी शादी के इस समाचार को अपने प्रशंसकों के साथ बुधवार को इंस्टाग्राम पर साझा किया।
कई सारी तस्वीरों के साथ पेज ने लिखा, "विश्वास नहीं कर पा रही हूं कि इस असाधारण महिला एम्मा पोर्टनर को मैं अपनी पत्नी पुकारूंगी।"
Can’t believe I get to call this extraordinary woman my wife. emmaportner https://t.co/N0imOR90AX
पोर्टनर ने भी उन्हीं तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, "मैं इस असाधारण महिला एलन पेज को अपनी पत्नी पुकारूंगी। मैं तुमसे प्यार करती हूं।"
पोर्टनर यहां ब्राडवे नृत्य केंद्र में एक पेशेवर नृत्यांगना और नृत्य रचनाकार हैं।
पेज 'एक्स-मेन : द लास्ट स्टैंड', 'इंसेप्शन', 'टू रोम विथ लव' और 'माई डे ऑफ मर्सी' जैसी फिल्मों में अपनी अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं।