सागौन प्लांटेशन का सफाया, भूमि पर कब्जा

जमुनाही जंगल मे सागौन प्लांटेशन की अवैध कटाई कर ग्रामीणो ने  दस एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया है।;

Update: 2017-03-23 16:14 GMT

रतनपुर। जमुनाही जंगल मे सागौन प्लांटेशन की अवैध कटाई कर ग्रामीणो ने  दस एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया है। वन विकास निगम के अधिकारी कर्मचारी मौन बैठे हैं,  लोगों ने उन पर साठ गांठ कर कब्जा कराने का आरोप लगाया है।  नगर से लगा हुआ जमुनाही  का जंगल है जहाँ  कई प्रजातियों की पेड़ों की अंधाधुंध अवैध कटाई चल रही हैं ।  ग्रामीणो का कहना है कि वन विकास निगम के अधिकारी -कर्मचारी देख कर भी मौन बैठे  है । करीब दस एकड़ वन विकास निगम की जमीन पर कब्जा कर लिया है। 

जमुनाही के जंगल में 20 वर्ष पूर्व बांस का प्लांटेशन किया गया था। जिसे काटकर आग लगा दी गई थी। उसके बाद उसी बांस के प्लांटेशन में  सागौन का प्लांटेशन 15 वर्ष पूर्व  किया गया । सागौन के पेड़ काफी बड़े हो गये थे । दो वर्षो से कटाई कर खेत बना रहे है। वही वर्तमान में भी बचे हुए कई प्रजातियो के पेड़ों की कटाई कर  कब्जा किया जा रहा है । वन विकास निगम भैसाझार के रेंजर बंछोर  रतनपुर में नहीं रहते हैं, जिसके चलते सागौन प्लांटेशन की धड़ल्ले से कटाई कर खेत बनाने का काम चल रहा है । वे कभी कभार ही  जंगल आते हैं । बीट गार्ड अजय यादव के निवास स्थान से चंद कदम की दूरी पर ये सब हो रहा लेकिन उन्हें इस संदर्भ में कोई जानकारी नही है । 

वही डिप्टी रेंजर विनय दुबे का हाल भी यही है। उन्हें शनिचरी होटल के आस पास अक्सर  देखा जाता है । पर लोगों का कहना है कि जंगल में कभी आज तक नहीं देखा गया है ।  जब मामले की जानकारी अजय यादव बीट गार्ड से लिया गया तो उनका कहना था कि तीन चार लोगों को पट्टा मिला है लेकिन वे लोग अवैध कटाई कर सागौन प्लांटेशन में कब्जा कर रहे। इस की जानकारी मिली है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। वही जो लोग आरोप लगा रहे हैं वह गलत है अधिकारी कर्मचारी रोजाना आ रहे हैं । जो पट्टा दिया गया है क्या वह इसी जमीन का दिया गया है या किसी और जगह की इसकी वन विकास निगम के अधिकारी -कर्मचारियों के पास  कोई जवाब नहीं है वे गोलमोल जवाब दे रहे हैं।

Tags:    

Similar News