बिजली चोरी राष्ट्रीय अपराध : श्रीकांत शर्मा
उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बिजली चोरी को राष्ट्रीय अपराध बताया है। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी मामले की कोई सुनवाई नहीं होगी;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-21 19:18 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बिजली चोरी को राष्ट्रीय अपराध बताया है। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी मामले की कोई सुनवाई नहीं होगी।
श्रीकांत ने सोमवार को ट्वीट कर कहा , " बिजली चोरी राष्ट्रीय अपराध है, उसकी कोई सुनवाई नहीं होगी। वैध कनेक्शन करा बिल जमा करें, ताकि हर घर को रोशनी दी जा सके । अनियमित कॉलोनियों में कनेक्शन देने की योजना बन रही है ।नियमित क्षेत्रों से तीन आवेदन एक साथ आने पर भी विभाग अपने खर्च पर बिजली पहुंचा रहा है। " उन्होंने बताया कि हर गुरुवार गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन और अन्य को गांवों में 80 रुपये और शहर में 155 रुपये में कनेक्शन देने के लिए समाधान में लग रहे हैं ।