हरियाणा में जल्द ही बिजली की दरें कम की जाएगी: खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि सरकार ने राज्य की बिजली कम्पनियों को घाटे से उबार लिया;
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि सरकार ने राज्य की बिजली कम्पनियों को घाटे से उबार लिया है और अब ये लाभ की स्थिति में आ गई हैं ऐसे में जल्द ही बिजली की दरें कम कर उपभोक्ताआें को राहत प्रदान की जाएगी।
श्री खट्टर ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान पूछे गये सवाल पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने बेहतर बिजली आपूर्ति के लिये राज्य के लोगों को एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में नियमित रूप से बिल भरने के तैयार किया है। लोग अब बिजली बिल भर रहे हैं और इसी की बदौलत 2250 गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अगर बिजली बिल नहीं भरेंगे तो यह राज्य का ही नहीं बल्कि उनका अपना भी नुकसान है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली बिल मुद्दा राजनीतिक बन चुका था। लोगाें के बिजली बिल नहीं भरने से बिजली कम्पनियों पर कर्ज का बोझ बढ़ता गया। सरकार ने इन कम्पनियों का कर्ज खुद वहन कर लिया है। परिणामस्वरूप बिजली कम्पनियां लाभ में हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने खराब व्यवस्था को ठीक करने के साथ अनेक परिवर्तन के काम किये हैं। पिछली सरकार अर्थव्यवस्था में हो गड्ढे खोदकर चली गई थी उन्हें भरने का काम किया। कुंडली-मानेसर-पलवल इसका बड़ा उदाहरण है जो 2009 में बन कर तैयार हो जाना चाहिए था लेकिन मौजूदा सरकार ने यह बीड़ा उठाया और अब यह पूरा होने वाला है। उनकी सरकार ने राज्य में 32 रेलवे ओवर ब्रिज( और रेलवे अंडर ब्रिज बनाये हैं तथा 31 पर कार्य प्रगति पर है। जबकि गत 47 सालों में केवल 64 ऐसे ब्रिज बनाये गये।
इस मौके पर राज्य के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, उद्योग मंत्री विपुल गोयल, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन, विधायक ज्ञान चंद गुप्ता, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।