भीषण गर्मी के लोगों की धड़कन बढ़ा रही बिजली, जिम्मेदार नदारद

दिन रात व्हाट्सअप पर लोग एक दूसरे पूछ रहे लाइट कब आएगी;

Update: 2025-06-24 02:20 GMT

जेवर। एयरपोर्ट निर्माण की वजह से जेवर का देश में ही नहीं विदेशों में भी पहुंच रहा है। जिससे उत्साहित स्थानीय नेताओं द्वारा बदलता जेवर शीर्षक का प्रचार प्रसार भी जोर शोर के साथ किया जा रहा है।

लेकिन विद्युत विभाग के लापरवाह अधिकारियों की वजह से कालिख पोतने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। थोड़ी थोड़ी में होने वाली अघोषित कटौती व लो वोल्टेज से नगरवासी परेशान हो रहे हैं। जिसकी वजह से लोग विद्युत विभाग को जमकर कोश रहे हैं।

लोगों ने बताया कि गत दो सप्ताह से भीषण गर्मी में कस्बे के अलग अलग मौहल्ला में ठेकेदार द्वारा एबीसी केबिल बदलने का काम किया जा रहा है जिससे लोगों की परेशानी को और बड़ा दिया है।

कस्बे के मौहल्ला बनी इसराइल के लोगों ने बताया कि केबिल बदलने की वजह से रविवार सुबह को विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई थी। देर शाम आपूर्ति बहाल कर दी गई लेकिन अचानक ही रात को एक बजे के करीब बिजली गुल हो गई। जिसके बाद लोगों ने जगाकर ही रात गुजारी।

लोग बिजली आने का इंतजार कर रहे थे कि सोमवार सुबह से पुनः केबिल बदलने का काम शुरू कर दिया गया। जिससे लोगों को पानी तक नसीब नहीं हो पाया। गत 36घंटे में लोगों को तीन चार घंटे ही लाइट नसीब हो सकी है।

जिससे परेशान लोगों ने बताया कि जेवर की बिजली आपूर्ति यहां के विकास पर बदनुमा दाग बन रही है। उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा शट डाउन व विद्युत संबंधित अन्य जानकारी की सूचना देने के लि

ए नगर में कई ग्रुप तैयार किए गए थे। ग्रुप पर बिल जमा करने की जानकारी तो बार बार दी जाती है लेकिन आपूर्ति से संबंधित थोड़ी बहुत ही जानकारी दी जाती है। जिसकी वजह से लोग परेशान होकर दिन रात अन्य व्हाट्सअप ग्रुप पर जानकारी जुटाने का प्रयास करते रहते हैं लेकिन उन्हें कही से भी संतुष्टिपूर्ण जबाव नहीं मिल पाता है।

विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता अमित चौधरी ने बताया कि केबिल बदलने के बाद ही समस्या का समाधान संभव हो पाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News