हरकत में आया बिजली विभाग, वसूलेगा 22 करोड़
अब बिजली विभाग ने अपने बकाएदारों से वसूली के लिए कड़ा रुख कर लिया है;
नोएडा। अब बिजली विभाग ने अपने बकाएदारों से वसूली के लिए कड़ा रुख कर लिया है। विभाग का जिले में करीब ग्यारह हजार बकाएदारों पर 22 करोड़ रुपए बकाया है। विभाग ने अगले चार दिनों में दस हजार से ज्यादा के बिजली बिल बकाएदारों से रिकवरी का टारगेट रखा है। बकाया वसूलने के लिए सभी एसडीओ द्घारा लिस्ट तैयार की गई है।
एससी राकेश राणा ने बताया कि जिले में करीब ग्यारह हजार उपभोक्ता दस हजार से भी ज्यादा के बकाएदार है। सभी बकाएदारों पर विद्यृत विभाग का 22 करोड़ बकाया है। इन बकाएदारों से वसूली के लिए अधिकारियों को चार दिन का समय दिया गया है। सभी बकाएदारों से चार दिन में बिजली का बिल भरने व बिजली को इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए है।
राणा ने कहां कि अभी तक शहर और कस्बों में दस हजार से ज्यादा बकाए के ग्यारह हजार उपभोक्ता है। इन सभी उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द अपना बकाया भरने के निर्देश दिए गए है।
फाइन लगाने के साथ ही गिरफ्तार करने की होगी कार्रवाई
विभागियों अधिकारियों ने बताया कि जो भी बकाएदार तय समय सीमा में बिल नहीं भरता है, तो उस पर फाइन लगाने के साथ ही एफआईआर दर्ज कराई जाएंगी। उन्हें पुलिस द्घारा गिरफ्तार किया जाएगा। ऐसे में लोगों से वसूली के लिए गांव व आसपास में विद्यृत विभाग कैंप लगाएगा।