बिजली विभाग ने बिजली चोरों पर कसा शिकंजा

 बिजली चोरों पर शिकंजा कसते हुए विभाग ने अब कार्रवाई शुरु कर दी है;

Update: 2017-08-11 15:26 GMT

गाजियाबाद। बिजली चोरों पर शिकंजा कसते हुए विभाग ने अब कार्रवाई शुरु कर दी है। जिसके चलते विभाग के आधा दर्जन एसडीओ, दर्जनों कनिष्ठ अभियंता, लाईनमैनों ने पुलिस बल के साथ शहर की पट्टियों और कई कालोनियों में छापेमारी कर पिछले दो दिनों में 75 बिजली चोरी के मामले पकड़े हैं।

उक्त बिजली चोरों पर विभाग ने लगभग 30 लाख रुपए का जुर्माना ठोका है।  विभाग की इस कार्रवाई के बाद अब शहर में उन बिजली चोरों में हड़कंप मचा हुआ है जिनके घरों में अभी तक बिजली के मीटर ही नहीं थे, या फिर वर्षो से धड़ल्ले से बिजली चोरी करते आ रहे थे। 

विभाग ने अब इस प्रकार के बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विभाग ने कई टीमों का गठन कर अभियान चलाया हुआ है। जिसमें जिले के सभी उप  मंडलों के एसडीओ, कनिष्ठ अभियंता व अन्य कर्मचारियों को शोमिल किया गया है। अधिकारियों ने बिजली चोरी रोकने के लिए शहर को चार भागों में बांटकर बिजली चोरों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है जिसके कारण अब बिजली चोरों में हड़कंप मचा हुआ है। 

बिजली चोरी पकड़ने के लिए विभागीय टीम में एसडीओ होडल जयगोपाल देशवाल, संजय मंगला, बृजमोहन शर्मा, बिजेंद्र सिंह व सुमेर ङ्क्षसह रावत के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता बदन सिंह, दीपक चंद, महेंद्र सिंह, सतीश चंद, महेंद्र सिंह, संजय बंसल, प्रेमचंद, प्रकाशवीर, सतीश चेची, विजय राणा सहित विभाग के दर्जनों अन्य कर्मचारियों को शामिल किया गया हैं। उक्त टीमें प्रात: चार बजे से लेकर देर रात तक इस प्रकार के बिजली चोरेां पर नकेल कसने का कार्य करती हैं,जो विभाग की आखों में धूल झोंककर बिजली चोरी कर सरकार को हजारों रुपए का चूना लगा रहे हैं। 

विभाग ने बिजली चोरों पर लगाम कसने के लिए अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत पिछले दो दिनों में रोहता पटटी, राविया, घारम पट्टी, कच्चा तालाब, रामलीला मैदान के अलावा गांव गोडोता व अन्य कई कालोनियों में छापेमारी कर 75 लोगों के यहां  बिजली चोरी पकड़ी है। जिन पर विभाग द्वारा लगभग 30 लाख रुपए का जुर्माना ठोका है। 

विभाग द्वारा पकड़े गए इन बिजली चोरों को एक सप्ताह के अन्दर जुर्माना जमा करने के निर्देश जारी किए गए हैं अन्यथा उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी। 
जयगोपाल देशवाल, एसडीओ बिजली विभाग, होडल

Tags:    

Similar News