बिजली विभाग का इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार

मध्यप्रदेश की विशेष स्थापना पुलिस लोकायुक्त ने सागर जिले के केसली विकासखंड के पलोह में बिजली विभाग के एक इंजीनियर को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है

Update: 2017-09-07 15:55 GMT

सागर। मध्यप्रदेश की विशेष स्थापना पुलिस लोकायुक्त ने सागर जिले के केसली विकासखंड के पलोह में बिजली विभाग के एक इंजीनियर को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।

लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार पलोह निवासी दिनेश लोधी ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी कि जूनियर इंजीनियर रूपेश बुनकर घरेलू आटा चक्की सिंगल फेस के प्रकरण में पांच हजार रूपये की रिश्वत की मांग कर रहा है।जिसमें से एक हजार रूपये ले चुका है।

पुलिस द्वारा शिकायत की जांच पडताल कराई गई।कल लोकायुक्त पुलिस ने बिजली विभाग के कार्यालय से आरोपी इंजीनियर को रिश्वत लेते पकड लिया। पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News