27 जुलाई को होंगे उत्तरी निगम की विशेष एंव तदर्थ समितियों के चुनाव 

उत्तरी दिल्ली नगर निगम की 11 विशेष समितियों, 9  तदर्थ समितियों और शिक्षा समिति के चार सदस्यों के चुनाव आगामी 27 जुलाई को आयोजित आमसभा की बैठक में संपन्न होंगे;

Update: 2017-07-22 17:01 GMT

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम की 11 विशेष समितियों, 9  तदर्थ समितियों और शिक्षा समिति के चार सदस्यों के चुनाव आगामी 27 जुलाई को आयोजित आमसभा की बैठक में संपन्न होंगे। महापौर प्रीति अग्रवाल ने बताया कि विशेष तथा तदर्थ समितियों के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अन्तिम तिथि 22 जुलाई निर्धारित की गई है।

इसके लिए निगम सचिव कार्यालय में शाम पांच बजे तक नामांकन दाखिल किये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा समिति के चार सदस्यों के चुनाव आमसभा की बैठक में और बाकी तीन सदस्यों का चुनाव मनोनयन के द्वारा किया जाएगा।

डीएमसी अधिनियम 1957 की धारा 39, 5 के तहत इस मनोनयन के लिए महापौर को अधिकृत किया गया है। इसके साथ ही दिल्ली विकास प्राधिकरण में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के प्रतिनिधि के तौर पर एक सदस्य का चुनाव भी इसी बैठक में किया जाएगा। 
 

Tags:    

Similar News