दिल्ली निगमों के चुनाव बैलट पेपर से कराने की मांग: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीनों निगमों के अप्रैल में संभावित चुनावों में मतदान इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के बजाय बैलट पेपर से कराने की मांग की है।;

Update: 2017-03-14 14:28 GMT

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीनों निगमों के अप्रैल में संभावित चुनावों में मतदान इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के बजाय बैलट पेपर से कराने की मांग की है।

 केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्य सचिव को इस संबंध में निर्देश दिये हैं कि वह इसके लिये राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखे और आज शाम तक सभी औपचारिकतायें पूरी करें। राज्य चुनाव आयोग तीनों निगमों के लिये आज शाम मतदान की तिथियों की घोषणा कर सकता है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधान सभा के हाल में संपंन्न चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को प्रचंड बहुमत मिला। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। कांग्रेस और कुछ अन्य दलों ने भी इसके बाद ईवीएम की बजाय मत पत्रों से मतदान कराने की मांग की है। 
 

Tags:    

Similar News