21 जून को होंगे केरल की तीन राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव
केरल की तीन राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 21 जून को होगा। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को इसकी घोषणा की;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-30 16:47 GMT
नई दिल्ली। केरल की तीन राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 21 जून को होगा। निर्वाचन आयोग ने आज इसकी घोषणा की। जॉय अब्राहम, पी.जे. कुरियन और सी.पी. नारायणन का छह साल का कार्यकाल जुलाई में पूरा हो रहा है, जिसके कारण इन सीटों के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं।
अधिसूचना चार जून को जारी की जाएगी और नामांकन 11 जून तक दाखिल किए जाएंगे। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 14 जून है।
निर्वाचन आयोग ने कहा, "मतदान 21 जून को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा और मतों की गिनती उसी दिन की जाएगी।"