मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना सहित 5 राज्यों में चुनावों का ऐलान, जानिए पूरा शेड्यूल

भारत निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यह चुनाव अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले का सेमीफाइनल हो सकता है.;

Update: 2023-10-09 12:46 GMT

नयी दिल्ली ।  पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने सोमवार को घोषणा की कि मिज़ोरम में 7 नवंबर को एक ही चरण में मतदान करवाया जाएगा।

 साथ ही छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होगा। पहला चरण 7 नवंबर को और दूसरा चरण 17 नवंबर को होगा। 

मध्य प्रदेश में एक ही चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा। 

राजस्थान में एक ही चरण में 23 नवंबर को तथा तेलंगाना में भी एक ही चरण में 30 नवंबर को मतदान करवाया जाएगा। 

सभी पांचों राज्यों में वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी। 

इसके साथ ही इन राज्यों में सोमवार से चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। 

Tags:    

Similar News