दिसंबर में होगा यूरोजोन के अगले अध्यक्ष का चुनाव

यूरोजोन के निवर्तमान अध्यक्ष जेरोन दिजसेलब्लोम ने कहा है कि यूरोजोन के 19 सदस्य देशों के वित्तमंत्री दिसंबर में होने वाली बैठक में समूह का नया प्रमुख चुनेंगे;

Update: 2017-10-10 15:43 GMT

ब्रसेल्स।  यूरोजोन के निवर्तमान अध्यक्ष जेरोन दिजसेलब्लोम ने कहा है कि यूरोजोन के 19 सदस्य देशों के वित्तमंत्री दिसंबर में होने वाली बैठक में समूह का नया प्रमुख चुनेंगे। दिजसेलब्लोम ने सोमवार को यूरोजोन की बैठक के बाद लग्जमबर्ग में संवाददाता सम्मेलन में बताया, "मैं अपना पद छोड़ दूंगा।"

यूरोजोन प्रमुख के रूप में दिजसेलब्लोम के आदेश 13 जनवरी, 2018 तक ही वैध होंगे।

दिजसेलब्लोम ने संवाददाताओं को बताया, "मैंने यूरोसमूह के अपने साथियों को आज बता दिया है कि मेरे आदेशों को पूरा करने की मियाद 13 जनवरी है। इसके लिए बेतहाशा समर्थन है। हर कोई मेरे इस पद पर जनवरी के मध्य तक बने रहने को लेकर सहमत था।"

नए यूरोजोन प्रमुख के आदेश जनवरी 2018 से शुरू हो जाएंगे, लेकिन चुनाव दिसंबर में यूरोजोन की बैठक खत्म होने के बाद ही होने चाहिए, जबकि दिसंबर की बैठक से पहले उम्मीदवारी की तारीख अगले दो सप्ताह के लिए आगे बढ़ाई जा सकती है। 


Full View


 

Tags:    

Similar News