नौ अगस्त को होगा राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव

राज्यसभा के उप सभापति का चुनाव इसी सप्ताह नौ अगस्त, बृहस्पतिवार को होगा और इसके लिए आठ अगस्त बुधवार तक नामांकन किये जा सकते हैं;

Update: 2018-08-06 13:51 GMT

नयी दिल्ली। राज्यसभा के उप सभापति का चुनाव इसी सप्ताह नौ अगस्त, बृहस्पतिवार को होगा और इसके लिए आठ अगस्त बुधवार तक नामांकन किये जा सकते हैं।

सदन के सभापति एम. वेंकैया नायडु ने आज राज्यसभा में इस आशय की घोषणा की। उन्हाेंने कहा कि सदन के उप सभापति का चुनाव नौ अगस्त को सुबह 11 बजे होगा। इसके लिए नामांकन आठ अगस्त, बुधवार 12 बजे तक स्वीकार किये जाएगें। उन्हाेंने कहा कि तय सीमा के बाद कोई नामांकन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

राज्यसभा के उप सभापति पी जे कुरियन के जुलाई में सेवानिवृत्त होने के बाद यह पद रिक्त है।

Full View

Tags:    

Similar News