ओडिशा में 42 विस और छह लोस सीटों के लिए चुनाव अधिसूचना जारी

ओडिशा में तीसरे चरण के चुनाव के तहत राज्य की छह लोस और 42 विस सीटों के लिए आज मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा अधिसूचना जारी;

Update: 2019-03-28 17:42 GMT

भुवनेश्वर। ओडिशा में तीसरे चरण के चुनाव के तहत राज्य की छह लोकसभा और 42 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार को मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा अधिसूचना जारी किये जाने के बाद पर्चा भरने की प्रक्रिया शुरू हो गयी। 

अधिसूचना के अनुसार पर्चा भरने की आखिरी तारीख चार अप्रैल है, जिनकी जांच पांच अप्रैल को की जायेगी और नामांकन पत्र वापस लेने के तिथि आठ अप्रैल तय की गयी है। राज्य की संबलपुर, क्योंझर, ढेंकनाल, कटक, पुरी और भुवनेश्वर सीट पर तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल को चुनाव होने हैं। 

इन छह संसदीय चुनाव क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाली 42 विधानसभा सीटों पर भी 23 अप्रैल को मतदान होगा। 

भारतीय जनता पार्टी ने सभी छह सीटों पर अपने उम्मीदवार पहले से ही घोषित कर दिए हैं तथा बीजू जनता दल (बीजद) ने इन छह सीटों में कटक, ढेंकानाल और क्योंझर सीट पर अभी अपने उम्मीदवार घोषित करने हैं। 

इसके अलावा भुवनेश्वर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और वाम दल के साथ मिल कर पार्टी के सचिव जनार्दन पाटी को टिकट दिया है। कांग्रेस ने बाकी पांच सीटों पर अभी अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है तथा पार्टी सूत्रों के अनुसार पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति आज दिल्ली में लोकसभा की सीटों के साथ विधानसभा सीटों की सूची को भी अंतिम रूप देने के मद्देनज़र बैठक करेगी। 

उल्लेखनीय है कि राज्य में 21 लोकसभा और विधानसभा की 147 सीटों पर 11 से 29 अप्रैल तक चार चरणों में मतदान होगा। 

Full View

Tags:    

Similar News