11 विधानसभा सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी
उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 11 सीटों पर 21 अक्तूबर को होने वाले उपचुनाव की आज अधिसूचना जारी कर दी गई ओर इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-23 13:57 GMT
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 11 सीटों पर 21 अक्तूबर को होने वाले उपचुनाव की आज अधिसूचना जारी कर दी गई ओर इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई ।
नामांकन 30 सितम्बर तक किये जायेंगे और एक अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी । नाम वापसी की अंतिम तारीख तीन अक्तूबर है । उपचुनाव 21 अक्तूबर को होगा और वाेटों की गिनती 24 अक्तूबर को होगी ओर उसी दिन परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे ।
राज्य की रामपुर,इग्लास ,प्रतापगढ़,लखनऊ कैंट,जलालपुर,गंगोह,मानिकपुर,बल्हा,जैदपुर,गोविन्दनगर और घोसी सीट पर उपचुनाव हो रहा है । इनमें घोसी सीट से जीत फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल बनाये जाने और अन्य सीटों से विधायकों के लोकसभा का चुनाव जीतने के कारण उपचुनाव हो रहा है