चुनाव आयोग आज लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज यानी 16 मार्च को होने जा रहा है;
By : एजेंसी
Update: 2024-03-16 04:19 GMT
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज यानी 16 मार्च को होने जा रहा है। दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। वर्तमान में निर्वाचन आयोग का नेतृत्व राजीव कुमार कर रहे हैं। इनके अलावा दो नए चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने भी अपना कार्यभार संभाल लिया है।
लोकसभा चुनाव का आगाज अब जल्द ही होने जा रहा है। चुनाव आयोग की ओर से शनिवार 16 मार्च की तारीख को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन होने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, आम चुनाव 2024 और कुछ राज्य विधानसभाओं के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस 16 मार्च को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी।
इसे चुनाव आयोग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।