चुनाव आयोग ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव में किया रिकार्ड नकदी की बरामदगी

विधानसभा चुनावों में भारी धनबल का उपयोग हो रहा है। इसी के चलते कैश(नकदी) की बरामदगी भी लगातार बढ़ती जा रही है;

Update: 2022-11-11 19:14 GMT

- विंध्यवासिनी त्रिपाठी

नई दिल्ली। विधानसभा चुनावों में भारी धनबल का उपयोग हो रहा है। इसी के चलते कैश(नकदी) की बरामदगी भी लगातार बढ़ती जा रही है। भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को खुलासा किया कि अब तक हिमाचल प्रदेश में 50.28 करोड़ और गुजरात में 71.88 करोड़ की रिकार्ड नकदी की बरामदगी हुई है।

आयोग ने कहाकि राज्य विधानसभा चुनाव से पहले दोनों राज्यों में रिकार्ड नकदी की जब्ती की गई है। हिमाचल प्रदेश में कल 12 नवम्बर को मतदान है जहां 2017 की तुलना में पांच गुना नकदी की बरामदगी हुई है,वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव अगले महीने 1 और 5 दिसम्बर को होने हैं और वहां भी अभी तक 2017 की तुलना में दोगुना से ज्यादा नकदी की बरामदगी हो चुकी है।

आयोग ने आंकड़ों के हवाले से बताया कि हिमाचल प्रदेश में पिछले चुनाव में 9.03 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की गई थी। जो कि इस बार बढ़कर 50.28 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।

वहीं गुजरात में पिछली बार के 27.21 करोड़ रुपए के मुकाबले बरामदगी की राशि बढ़कर फिलहाल 71.88 करोड़ हो चुकी है और ज्यों-ज्यों प्रचार आगे बढ़गा इसके और बढ़ने की संभावना है। बतादें कि हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार थम गया है।

शनिवार को वहां एक साथ 68 सीटों के लिए मतदान होगा। जबकि गुजरात विधानसभा का चुनाव प्रचार अभी जोर पकड़ रहा है। वहां 1 दिसम्बर और 5 दिसम्बर को 182 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान कराया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News