अकबर की शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने किया जवाब-तलब

आयोग ने इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को टीप सहित रिपोर्ट देने कहा है;

Update: 2018-03-21 12:43 GMT

रायपुर। पूर्वमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद अकबर द्वारा मतदान के दौरान ईवीएम सही स्थान पर न जाने संबंधी शिकायत पर भारत निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लेते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यनिर्वाचन पदाधिकारी से जवाब-तलब किया है। आयोग ने इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को टीप सहित रिपोर्ट देने कहा है। 

2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे  अकबर ने 12 जनवरी 2018 को भारत निर्वाचन आयोग को भेजे पत्र में कहा था कि विधानसभा एवं लोक सभा चुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्रों ने मतदान की अवधि के दौरान ईवीएम को सही तरीके से रखा जाना चाहिए। इस संबंध में उन्होंने 2013 विधानसभा में अपने क्षेत्र कवर्धा के मतदान केंद्रों में ईवीएम को गलत तरीके से रखे जाने की शिकायत की थी।

मतदान के समय ईवीएम में उनका नाम ए अल्फाबेट से शुरु होने के कारण पहले नंबर पर था। जबकि सभी प्रत्याशियों के नाम के क्रम के बाद नोटा(इनमें से कोई नहीं)का चिन्ह रखा गया था। बहुत से मतदान केंद्रों में गड़बड़ी करने के इरादे से ईवीएम को उल्टा (शीर्ष को नीचे की ओर)  रखा गया था, इसकी वजह से मतदान के क्रम में नोटा पहले नंबर पर आ गया था।

इसकी वजह से आदिवासी व ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों मतदाताओं ने सबसे पहला बटन प्रत्याशी मोहम्मद अकबर के नाम को होने की भ्रांति के काऱण दबाया, इसकी वजह से नोटा में 9 हजार 200 वोट पड़े। इसी गड़बड़ी के कारण कांग्रेस पार्टी को बहुत कम मतों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। इसी विषय के आधार पर अकबर ने भारत निर्वाचन आयोग से शिकायत की थी।

इस मामले को लेकर मुख्यनिर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय छत्तीसगढ़ से भारत निर्वाचन आयोग ने जवाब मांगा है। मामले को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गंभीरता से लेने के बाद  मुख्यनिर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय छत्तीसगढ़  ने इस बारे में प्रदेश के सभी कलेक्टरों एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र भेजकर इस संबंध में जानकारी दी है। ताकि इस प्रकार की गड़बड़ी आगे न हो। पत्र की प्रतिलिपि भारत निर्वाचन आयोग की अवर सचिव तनुजा कुमारी को भी भेजी गई है।

Tags:    

Similar News