चुनाव आयोग ने मुस्लिम लीग के कार्यकर्ताओं के फर्जी मतदान की पुष्टि

केरल के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कासरगोड लोकसभा सीट पर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के तीन कार्यकर्ताओं के फर्जी मतदान की पुष्टि की हैं;

Update: 2019-05-04 02:33 GMT

तिरुवंतमपुरम। केरल के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कासरगोड लोकसभा सीट पर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के तीन कार्यकर्ताओं के फर्जी मतदान की पुष्टि की हैं। 

चुनाव अधिकारी टीका राम मीणा ने बताया कि फर्जी मतदान करने वालों की पहचान मोहम्मद फैज़, अशिक केएम, अब्दुल समद और मोहम्मद केएम के रूप में हुयी हैं। इन चारों में से तीन ने कासरगोड लोकसभा सीट के कलिआसेरी बूथ पर 23 अप्रैल को हुए मतदान में फर्जी मतदान की बात स्वीकारी हैं। 

उन्होंने बताया कि कलिआसेरी के बूथ नंबर 69 और 70 पर लीग के कार्यकर्ताओं द्वारा फर्जी मतदान की शिकायत दर्ज की गयी थी। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नही हुयी है कि फर्जी मतदान में अशिक मोहम्मद भी था या नहीं। 

इस बीच कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्सवादी) के राज्य सचिव कोडियेरी बालाकृष्णन ने चुनाव अधिकारी पर निष्पक्ष नहीं होने और वाम लोकतांत्रिक मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर जानबूझ कर कार्रवाई करने का आरोप लगाया हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी इस संबंध में चुनाव अधिकारी के खिलाफ कानूनी कदम उठाएगी। 

Full View

Tags:    

Similar News