आज पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है चुनाव आयोग
चुनाव आयोग आज दोपहर पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा कर सकता है;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-06 12:40 GMT
नयी दिल्ली। चुनाव आयोग आज दोपहर पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव की तिथियों की घोषणा कर सकता है।
आयोग ने दोपहर साढे 12 बजे संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया है जिसमें वह वर्ष के अंत तक मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है।
आयोग इन तीन राज्यों के अलावा तेलंगाना और मिजोरम में भी चुनाव तिथियों की घोषणा कर सकता है। तेलंगाना में केसीआर राव सरकार ने समय से पहले ही विधानसभा भंग कर दी थी।