शाहकोट उपचुनाव के लिये चुनाव प्रचार थमा

 पंजाब की शाहकोट विधानसभा सीट पर 28 मई को होने वाले उपचुनाव के लिये चुनाव प्रचार आज शाम पांच बजे थम गया। इस सीट पर मतगणना 31 मई काे होगी। ;

Update: 2018-05-26 18:35 GMT

शाहकोट। पंजाब की शाहकोट विधानसभा सीट पर 28 मई को होने वाले उपचुनाव के लिये चुनाव प्रचार आज शाम पांच बजे थम गया।
इस सीट पर मतगणना 31 मई काे होगी। 

इस उपचुनाव में अकाली दल तथा सत्तारूढ़ कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है । हालांकि मुख्य विपक्षी दल आम आदमी पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है । यह सब जानते हैं कि आप पार्टी चुनाव में उपस्थिति दर्ज करा रही है । चुनाव मैदान में कुल बारह उम्मीदवार हैं 1 
यह सीट पिछले तीन बार से अकाली दल की थी लेकिन अकाली दल के वरिष्ठ नेता अजित सिंह कोहाड़ के असामयिक निधन के कारण यह रिक्त हो गयी तथा पार्टी ने  कोहाड़ के पुत्र नायब सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया था । कांग्रेस ने हरदेव सिंह लाडी को अपना उम्मीदवार बनाया तथा आप ने रतन सिंह कक्कडकलां का मैदान में उतारा है ।

इस सीट पर कांटे की टक्कर है तथा कांग्रेस हर हालत में इसे अकाली दल से छीनना चाहती है और अकाली दल किसी हालत में भी इसे गंवाना नहीं चाहता । दोनों ने जमकर प्रचार किया तथा अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ,केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अलावा पंजाब भाजपा अध्यक्ष श्वेत मलिक सहित गठबंधन पूरी ताकत झोंक दी है और आज चुनाव प्रचार समाप्त होने के बावजूद अंतिम समय तक जीत सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं । 

कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज रोड शो करके लोगों से पार्टी के लिये समर्थन मांगा । उनके अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ सहित कई मंत्रियों ने भी चुनाव प्रचार में भाग लिया । कांग्रेस के नेता तथा विधायक तो वहां डेरा डाले रहे । 
चुनावी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 1416 पोलिंग कर्मचारी और 1022 पंजाब पुलिस और अर्द्ध सैनिक बल तैनात किये गए हैं।

क्षेत्र में 236 पोलिंग स्टेशन हैं जिनमें से 103 में वैब कास्टिंग करवाई जा रही है। क्षेत्र में ई.वी.एम. मशीनों के साथ वी.वी.पैट मशीनें लगाई गई हैं। मतदान 28 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा । क्षेत्र के एक लाख 72676 वोटर 12 उम्मीदवारों की किस्मत का फ़ैसला करेंगे। 

Tags:    

Similar News