वृद्ध महिला की पाचवी मंजिल से गिरकर मौत
वसुंधरा ऑलिव काउंटी, वसुंधरा सेक्टर - पांच में बेटी के यहां आई वृद्ध महिला की मंगलवार रात रहस्यमय हालत में पांचवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई...;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-01 13:38 GMT
गाजियाबाद। वसुंधरा ऑलिव काउंटी, वसुंधरा सेक्टर - पांच में बेटी के यहां आई वृद्ध महिला की मंगलवार रात रहस्यमय हालत में पांचवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। परिजन उन्हें डिप्रेशन का शिकार बताते हुए घटना को हादसा मान रहे हैं। परिजनों ने इसकी जानकारी इंदिरापुरम थाना में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा थाना पालमपुर ग्राम राजपुर की रहने वाली सुमन सूद (62) इन दिनों यहां वसुंधरा सेक्टर- पांच की ऑलिव काउंटी सोसायटी में रहने वाली अपनी बेटी विभूति के घर आई थीं।