ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत
उत्तर प्रदेश में झांसी के जिला अस्पताल के निकट आज दोपहर ट्रक की चपेट में आने से एक बुर्जुग महिला की मृत्यु हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-06 18:02 GMT
झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के जिला अस्पताल के निकट आज दोपहर ट्रक की चपेट में आने से एक बुर्जुग महिला की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने यहां बताया कि मिनर्वा चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गयी।
महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है। इस सिलसिले में मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।