ललितपुर में शराबी के धक्का मारने से वृद्ध की मृत्यु
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में सोमवार को सौजना क्षेत्र के क्योलारी गांव में अपने घर के बाहर चबूतरे पर बैठे 65 वृद्ध को एक दबंग शराबी युवक ने धक्का दे दिया;
ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में सोमवार को सौजना क्षेत्र के क्योलारी गांव में अपने घर के बाहर चबूतरे पर बैठे 65 वृद्ध को एक दबंग शराबी युवक ने धक्का दे दिया, जिससे जमीन पर गिरकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस सूत्रो ने यहां बताया कि क्योलारी गांव निवासी कुंवर लाल(65) खाना खाकर घर के बाहर अपने चबूतरे पर बैठे था। इस बीच गांच के ही महेंद्र सिंह अपने तीन अन्य साथियों के साथ वहां पर पहुंचा और उसने वृद्ध को जोरदार धक्का देकर नीचे गिरा दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
मृतक कुंवर लाल के परिजनों ने बताया कि महेंद्र सिंह व उसके साथी शराब के नशे में धुत्त थे व उनके बुजुर्ग पिता को जोरदार धक्का दे दिया जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है।