अस्सी साल की वृद्ध महिला को पीटकर घर से निकाला
बुढ़ापा आने से पहले अधिकांश लोगों की जिंदगी लगभग ठीक गुजरती है मगर बुढ़ापा आने के बाद कुछ लोगों को दो वक्त की रोटी के भी लाले पड़ जाते;
दनकौर। बुढ़ापा आने से पहले अधिकांश लोगों की जिंदगी लगभग ठीक गुजरती है मगर बुढ़ापा आने के बाद कुछ लोगों को दो वक्त की रोटी के भी लाले पड़ जाते हैं। जिनकी सलामती के लिए जीवनभर प्रयास किया बुढ़ापा आने के बाद अगर वही प्रताड़ित करना शुरू कर दें तो आत्मा सिसकियां लेना शुरू कर देती है।
ऐसा ही एक मामला दनकौर कोतवाली क्षेत्र के नवादा गांव में देखने को मिला जहां एक अस्सी वर्षीय वृद्ध महिला ने अपने परिजनों द्वारा प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है।
महिला किसी तरह दनकौर कोतवाली पहुंची और रो रोकर पुलिस को अपनी दर्द भरी कहानी सुनाई। पीड़िता लखमीरी देवी ने बताया कि उनके वर्षों पहले उनके पति की मौत हो गई थी जिसके बाद वह अपने मायके में ही आकर रहने लगीं। पीड़िता ने बताया कि उनके परिवार के सदस्य उन्हें काफी प्रताड़ित करते हैं यहां तक कि घर से बाहर निकाल देते हैं जिसके कारण वह दर-दर भटकने को मजबूर हैं। रोते बिलखते हुए महिला ने पुलिस और वहां उपस्थित लोगों को आप बीती सुनाई।
इस सम्बंध में दनकौर कोतवाली प्रभारी शमरेश कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच करके आरोपीतों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।