सूडान में विस्फोट से 8 बच्चों की मौत

सूडान के ओमदुरमन शहर में 'अजीब वस्तु' के विस्फोट के कारण शनिवार को आठ बच्चों की मौत हो गयी;

Update: 2019-03-24 10:50 GMT

खार्तूम। सूडान के ओमदुरमन शहर में 'अजीब वस्तु' के विस्फोट के कारण शनिवार को आठ बच्चों की मौत हो गयी। सूडान के अशोरूक टीवी चैनल रिपोर्ट में पुलिस ने यह जानकारी दी। 

रिपोर्ट में सूडानी पुलिस प्रवक्ता हाशिम अब्देल-रहीम ने कहा, 'अजीब वस्तु के साथ बच्चों के खेलने के दौरान इसमें विस्फोट हुआ।'

उन्होंने कहा कि चार बच्चों की तुरंत मौत हो गई जबकि अन्य चार की अस्पताल में भर्ती कराने के बाद मौत हुई। 

उन्होंने कहा कि पुलिस घटना और विस्फोट की प्रकृति की जांच कर रही है।

यह घटना शहर के उत्तर में एक सैन्य प्रशिक्षण क्षेत्र के पास अल-फथ में हुई।

इस बीच प्रत्यक्षदर्शियों और पीड़ितों के परिवारों के अनुसार यह घटना तब हुई जब बच्चे इसके तांबे का उपयोग करने के लिए बम को खोलने का प्रयास कर रहे थे।

Full View

Tags:    

Similar News