मिस्र पुलिस ने 40 ‘आतंकवादियों’ को मार गिराया

 मिस्र में शनिवार को गीजा और उत्तरी सिनाई में पुलिस छापेमारी के दौरान कम से कम 40 आतंकवादी मारे गए;

Update: 2018-12-30 00:32 GMT

काहिरा। मिस्र में शनिवार को गीजा और उत्तरी सिनाई में पुलिस छापेमारी के दौरान कम से कम 40 आतंकवादी मारे गये । 

गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि गीजा और उत्तरी सिनाई में छापेमारी के दौरान कम से कम 40 आतंकवादी मारे गये हैं।

बयान के अनुसार दो स्थानों पर छापेमारी की गयी जिसमें गीजा में पुलिस कार्रवाई में 30 और अशांत उत्तरी सिनाई प्रांत की राजधानी अल अरिश में 10 आतंकवादी ढेर हुए। 

गीज़ा में एक बस पर शुक्रवार को सड़क के किनारे बम हमले के बाद पुलिस ने छापेमारी की। बस पर बम हमले में तीन वियतनामी पर्यटक और मिस्र का एक टूर गाईड की मौत हो गयी थी। छापेमारी के दौरान बम बनाने की सामग्री, बारूद और बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किये गये ।

गौरतलब है गीजा के हरम जिले के मैरीयोटिया सड़क किनारे पर्यटक बस पर स्थानीय समयानुसार शाम छह बजकर 15 मिनट पर बम हमला हुआ। बस में 14 वियतनामी पर्यटक सवार थे। 

Full View

Tags:    

Similar News