मिस्र ने राफा सीमा को 3 दिनों के लिए खोला

मिस्र ने गाजा पट्टी और काहिरा के बीच के एकमात्र गलियारे राफा सीमा को खोल दिया है, जिसके जरिए तीन दिनों तक दोनों तरफ से लोगों का आवागमन संभव हो सकेगा।;

Update: 2017-11-19 17:34 GMT

गाजा। मिस्र ने गाजा पट्टी और काहिरा के बीच के एकमात्र गलियारे राफा सीमा को खोल दिया है, जिसके जरिए तीन दिनों तक दोनों तरफ से लोगों का आवागमन संभव हो सकेगा। समाचार एजेंसी 'एफे' के अनुसार, जून 2007 के बाद यह पहला मौका है, जब फिलिस्तीनी पक्ष का नियंत्रण फिलिस्तीनी प्राधिकरण (पीए) के पास है। 

राफा सीमा पारगमन मार्ग शनिवार को दोबारा खोला जाना 12 अक्टूबर को काहिरा में हमास और पीए के बीच सुलह समझौते का हिस्सा है।फिलिस्तीनी सीमा प्राधिकरण के एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, पारगमन का संचालन हमास और पीए के बीच संयुक्त प्रयासों पर आधारित होगा। 

बयान में बताया गया है कि हमास का आंतरिक मंत्रालय पंजीकृत यात्रियों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है, जबकि यातायात पुलिस पारगमन बिंदु के बाहर के आवागमन का प्रभारी है। फिलिस्तीनी प्राधिकरण के प्रेसीडेंशियल गार्ड्स और सुरक्षा बलों को मिस्र की ओर से आने वालों को आवाजाही की सुविधा प्रदान करेंगे।

हमास ने जून 2007 में गाजा पट्टी पर जब से कब्जा किया, मिस्र ने राफा पारगमन बिंदु को बंद कर दिया था। फिर भी काहिरा कभी-कभी मानवीय आधार पर कुछ दिनों के लिए इसे खोल देता है।
 

Tags:    

Similar News