मिस्र : रेलगाड़ियों की टक्कर में 20 मरे
उत्तरी मिस्र में दो यात्री रेलगाड़ियों के बीच शुक्रवार को हुई टक्कर में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-11 22:38 GMT
काहिरा। उत्तरी मिस्र में दो यात्री रेलगाड़ियों के बीच शुक्रवार को हुई टक्कर में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। बीबीसी के अनुसार, स्थानीय मीडिया रपटों में कहा गया है कि एक रेलगाड़ी काहिरा से आ रही थी और दूसरी पोर्ट सईद की तरफ से आ रही थी, और दोनों की उत्तरी तटीय शहर अलेक्जेंड्रिया में आमने-सामने टक्कर हो गई।
दोनों के बीच टक्कर क्यों हुई, अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है।