मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयास होंगे : कलेक्टर
मध्यप्रदेश के मुरैना जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी भरत यादव ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाएंगे;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-12 11:50 GMT
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी भरत यादव ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
यादव ने कल यहां व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ साथ एनजीओ के पदाधिकारियाें की एक बैठक में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढाने के लिए प्रशासन के नुमाइंदे घर -घर जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिये आमंत्रण के साथ -साथ पीले चावल भी देंगे। इस बार 80 प्रतिशत तक मतदान हो ऐसा लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 के चुनाव में सिर्फ 65 फीसदी मतदाता ही मतदान करने पहुंचे थे। इसलिये इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।