बजट में युवाओं को शिक्षित एवं आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास : अनुप्रिया

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी अपना दल (एस) अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के बजट प्रस्तावों को किसानों एवं युवाओं के हित में बताया;

Update: 2020-02-19 06:12 GMT

लखनऊ। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी अपना दल (एस) अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के बजट प्रस्तावों को किसानों एवं युवाओं के हित में बताया।

श्रीमती पटेल ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना ‘ और युवा उद्यमिता विकास अभियान योजना के जरिए युवाओं को उद्योगों में प्रशिक्षण के साथ-साथ 2500 रुपए मासिक प्रशिक्षण भत्ता देने की घोषणा एक सराहनीय पहल है।

उन्होने कहा कि प्रदेश को तीन नये राज्य विश्वविद्यालयों सहारनपुर, अलीगढ़ एवं आजमगढ़ की सौगात मिलेगी जिससे प्रदेश में शिक्षा का स्तर और बेहतर होगा। कानून की पढ़ाई के लिए प्रयागराज में लॉ यूनिवर्सिटी और प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना करने की पहल भी एक सराहनीय कदम है।

अपना दल अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस वे गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जाएगा। इस कदम से राज्य में विकास को गति मिलेगी। निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

Full View

Tags:    

Similar News